फगवाड़ा के गुरद्वारा साहिब में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
चंडीगढ, 17 जनवरी (विश्ववार्ता): फगवाड़ा के गुरद्वारा साहिब में बेअदबी का आरोप लगाकर युवक को एक निहंग सिंह ने मौत के घाट उतार दिया अब इस मामलेमें पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि गुरद्वारा साहिब कर्मी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है तथा आरोपी रमनदीप नाम के एक शख्स को डिटेन कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल 295 ए, व 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस बारे जानकारी देते एडीजीपी गुरिन्दर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मामले की जांच के लिए 2 विशेष जांच टीमें बनाई गई हैं तथा इस केस की पूरी तरह से जांच करने के बाद एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गुरुद्वारे में बेअदबी संबंधी फिलहाल कोई बात सामने नहीं आई है और स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। मौके पर की गई जांच पड़ताल के बाद बेअदबी संबंधी कोई सबूत सामने नहीं आए हैं।
जिक्रयोग्य है कि गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने आए युवक को एक निहंग सिंह ने मौत के घाट उतार दिया तथा वारदात को अंजाम देने के बाद निहंग सिंह ने वीडियो अपलोड किया और हत्या की जिम्मेदारी ली। यह सारा घटनाक्रम गुरुद्वारा 6वीं पातशाही चौड़ा खूह फगवाड़ा में हुआ है।