प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से किया संवाद
हमारे पर्व हमें गतिशील बनाते हैं- पीएम मोदी
यूपी में 30 करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड- पीएम मोदी
चंडीगढ़, 30 जुलाई (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद किया । इस दौरान पीएम मोदी ने असाधारण जज्बे के साथ चुनौतियों का सामने करने वाले भारतवासियों का जिक्र किया. बात चुनौतियों की हुई तो पीएम मोदी ने भारत के एक ऐसे गांव की प्रेरणादायी कहानी सुनाई, जिसे आज मिनी ब्राजील कहा जाता है । ये गांव मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में है ।रईस अहमद के पास संसाधन तो नहीं थे, लेकिन हौसला था. उन्होंने पूरे मन से युवाओं को फुटबॉल सिखाना शुरू किया और सिर्फ कुछ वर्षों में फुटबाल इतना मशहूर हो गया कि विचारपुर गांव की पहचान ही फुटबॉल से होने लगी। मन की बात कार्यक्रम का ये 103वां एपिसोड है । पीएम मोदी ने इस दौरान बारिश और बाढ़ के हालात पर चिंता जताई इसके साथ ही सामूहिक प्रयासों की भी जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सावन के पवित्र महीने का जिक्र किया और बताया कि भारत के तीर्थों का महत्व बढ़ा है और पूरी दुनिया से लोग इसे देखने आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, हमारे पर्व, हमारी परंपराएं हमें गतिशील बनाते हैं । कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में बने पौधारोपण के रिकॉर्ड की चर्चा की. पीएम मोदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के अभियान के तहत एक दिन में 30 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया. पीएम मोदी ने कहा, इस तरह के कार्यक्रम जनभागीदारी के बिना नहीं हो सकते.