गुरुग्राम, 25 मार्च (विश्ववार्ता): गुरुग्राम मेदांता में स्टाफ नर्स थी यह पेशेंट हाल ही में पानीपत आयी थी खांसी जुखाम फीवर चेक कराया तो रिपोर्ट में पॉजिटिव मिली लड़की,
लड़की को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, डिप्टी सीएमओ शशिगर्ग ने की केस पॉजिटिव होने की पुष्टि पानीपत में टोटल कोरोनो पॉजिटिव मरीजो की संख्या हुई 2 फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट में अब तक दो ही है कोरोनो पॉजिटिव वही एक अन्य पेशेंट रोहतक पीजीआई में भर्ती हैजो पानीपत की तो रहने वाली थी लेकिन रोहतक अपने मायके में गयी हुई थी वही जांच में पॉजिटिव मिली