पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को किये नए आदेश जारी
चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (विश्ववार्ता) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नए आदेश जारी किए हैं। शिक्षा बोर्ड ने कहा कि कोई भी अधिकारी कार्यालय की मंजूरी के बिना किसी भी प्राइवेट बैंक, सहकारी बैंक या लोने देने वाली अन्य संस्थाओं से लोन नहीं लेंगे।
शिक्षा बोर्ड ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्यालय की मंजूरी के बिना किसी भी बैंक से लोन लेते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में बनती कार्रवाई की जाएगी।