पंजाब सीएम मान का विरोधियों पर पलटवार, विरोधियों को दिया कडा जबाव
चंडीगढ़, 13 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज टवीट कर विरोधियों पर जमकर पलटवार किया। सीएम मान ने ट्वीट भी शेयर किया जिसमें लिखा कि पंजाब कांग्रेस की भाजपा इकाई के प्रधान सुनील जाखड़, कांग्रेस के प्रधान राजा वडि़ंग व शिरोमणि दल के प्रधान सुखबीर बादल…मैं इस समय कुदरती आफत में पंजाब के लोगों का हाथ थाम रहा हूं.. मुझे पहले लोगों की मदद करने लेने दें, फिर आकर आपसे सियासत की बात करूंगा…
गौरतलब है कि बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने सी.एम. मान को केंद्र द्वारा भेजे फंड का स्पष्टिकरण देने को कहा था। जाखड़ ने कहा था कि केंद्र ने पंजाब की पूरी मदद की है। केंद्र ने पंजाब के बाढ़ के लिए 218 करोड़ रुपए दिए। फंड मिलने के बावजूद पंजाब सरकार ने तैयारी नहीं की है।