पंजाब सीएम भगवंत मान ने भारतीय टीम को एशिया कप जितने पर दी बधाई
चंडीगढ,18 सितंबर (विश्ववार्ता) एशिया कप 2023 के लिए भारत-श्रीलंका के बीच आज खेले गए फाइनल मैच में भारत को मिली बड़ी जीत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुशी जाहिर की है तथा एक टवीट के माध्यम से बधाई देते हुए कहा है कि ”भारत ने आज अपना 8वां ‘एशिया कप 2023’ श्रीलंका को 10 विकटों से हराकर जीत लिया है…. मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने मैच को एकतरफा बना दिया… सारी टीम को बहुत-बहुत बधाई… और साथ ही आने वाले विश्वकप के लिए शुभकामनाएं… आप सारे देश का मान हो… चक्क दे इंडिया।”