चंडीगढ़, 28 नवंबर:
राज्य में व्यापार करने को आसान करने और पारदर्शिता यकीनी बनाने के उद्देश्य से पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कोर्पोरेशन (पी.एस.आई.ई.सी.) द्वारा कैप्टन अमरिन्दर सिंह के योग्य नेतृत्व अधीन एस्टेट प्रबंधन प्रणाली (ई.एम.एस.) और वैब-भौगोलिक सूचना प्रणाली की शुरुआत की गई है। ई.एम.एस. के ज़रिये आवेदनकर्ता/अलॉटी औद्योगिक /व्यापारिक /रिहायशी प्लॉटों की अलॉटमैंट के लिए आवेदन करने, बकाया की ऑनलाइन अदायगी और अपने प्लॉटों के सम्बन्ध में अलॉटमैंट के बाद की सेवाएं लेने के भी योग्य होंगे। वैब आधारित जी.आई.एस. आवेदनकर्ता/अलॉटियों को ज़मीन की उपलब्धता, प्राथमिक सुविधाएं जैसे सडक़ें, सिवरेज, बिजली आदि की व्यवस्था और रेलवेज़, हवाई अड्डों, ड्राई पोर्टज़ आदि से नज़दीकी संबंधी जानने की सुविधा भी देगा।
पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पी.एस.आई.ई.सी. अलॉटियों को एक ऑनलाइन डैशबोर्ड की सुविधा दी जायेगी जिसका प्रयोग उनके औद्योगिक प्लॉट के सभी पहलुओं के प्रबंधन के लिए की जायेगी। अलॉटमैंट के बाद की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी जिनमें पानी/सिवरेज कनैक्शन के लिए आवेदन करना, गिरवी रखने की आज्ञा, लीज़ डीड /कनवेऐंस डीड की रजिस्ट्रेशन, कोई बकाया बाकी न होने सम्बन्धी सर्टिफिकेट जारी करना, लीज़ से फ्रीहोल्ड कनवर्जऩ आदि शामिल हैं।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन, आई.ए.एस. ने आगे बताया कि उक्त सेवाओं के लिए आवेदन करने के योग्य होने के अलावा अलॉटी डैशबोर्ड के ज़रिये अपनी विनती /दरख़ास्त की स्थिति संबंधी भी जांच सकेंगे। अलॉटी किसी भी फीस, किश्तों और बकाए का भुगतान करने के योग्य होंगे और आगामी भुगतान संबंधी अपनी रजिस्टर्ड ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर पर अलर्ट/रिमाईंडर प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही अलॉटी के डैशबोर्ड पर उनके प्लॉटों से सम्बन्धित दूसरे मुद्दों के हल के लिए शिकायत निवारण करने/संचार सुविधा प्रदान की गई है।
श्रीमती महाजन ने आगे बताया कि मोहाली और जालंधर में पी.एस.आई.ई.सी. फोकल प्वाइंटों के अलॉटी ई.एम.एस. के प्रयोग के लिए पी.एस.आई.ई.सी. की सरकारी वैबसाईट (222 पर अपने आप को रजिस्टर करवा सकते हैं। अलॉटियों को अपने प्लॉटों से सम्बन्धित मूलभूत विवरण भरने होंगे और अलॉटमैंट /ट्रांसफर स्तर और पहचान स्तर जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि की स्कैन की गई कापियां अपलोड़ करनी होंगी। इसके साथ ही राज्य में स्थित सभी फोकल प्वाइंटों के अलॉटियों के लिए 31/12/2019 तक ई.एम.एस. चालू कर दिया जायेगा।