पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन
पढ़ें आज और कल कौन से मुद्दे सदन में गूंजेंगे और सरकार सदन में क्या प्रस्ताव लाएगी
कल विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन
चंडीगढ़, 29 जून: ( विश्ववार्ता): पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज पांचवें दिन भी जारी रहेगी। आज के सत्र में पंजाब बजट में अनुदान पर चर्चा होगी। वहीं, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होगी। कल की कार्यवाही के बाद सदन को आज के लिए स्थगित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कल विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन है। यह मांग विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कल उठाई थी। जिसका सीएम भगवंत मान ने भी समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि वह इसके खिलाफ संकल्प जरूर लाएंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने सिद्धू मूसेवाला के एसवाईएल गाने और किसान यूनियन और ट्रैक्टर नाम के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर पर प्रतिबंधित करने का मुद्दा भी उठाया था।दोनों प्रस्तावों को कल सदन के अंतिम दिन पेश किया जा सकता है।