पंजाब विधानसभा के कल से शुरू होने जा रहे दो दिवसीय सत्र के हंगामेदार होने के आसार

0
158

पंजाब विधानसभा के कल से शुरू होने जा रहे दो दिवसीय सत्र के हंगामेदार होने के आसार

चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (विश्ववार्ता) पंजाब विधानसभा के कल से शुरू होने जा रहे है दिवसीय सत्र के हंगामेदार रहने के आसार बने हुए हैं। विपक्षी दलों ने एसवाईएल और नशे के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। इस तरह, सदन में राज्य सरकार को जहां विपक्षी के आरोपों का सामना करना होगा, वहीं इस सत्र के आयोजन पर राज्यपाल के प्रश्नचिह्न भी सरकार की मुश्किल बढ़ाएंगे।

राज्यपाल ने इस दो दिवसीय सत्र को गैरकानूनी ठहराते हुए कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि दो दिन का यह सत्र पूरी तरह ‘शून्य’ है। इस दौरान किए जाने वाले कामकाज की कोई वैधानिक मान्यता नहीं होगी। वैसे, राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल के दावे को खारिज करते हुए दो दिवसीय सत्र को सही ठहराया गया है।
इन दो प्रमुख मुद्दों के अलावा मुख्यमंत्री द्वारा प्रमुख विपक्षी नेताओं को एक नवंबर को खुली बहस का न्योता देने पर भी सदन में हंगामा होना तय है, क्योंकि विपक्षी दल मुख्यमंत्री के न्योते को अलग-अलग शर्तों के साथ खारिज कर चुके हैं।