पंजाब रोडवेज की लान्ग रूट की बसे भारी बारिश के चलते इस रूट पर नही चलेगी
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विश्ववार्ता) लगाातर तीन दिन से हो रही बारिश के बाद धीरे धीरे जन जीवन फिर से पटरी मे लौटने लगा है वही बात करे अगर पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है और भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण पुल-सडक़े बह गई हैं। इसी के चलते पंजाब रोडवेज ने अपनी बसों के लान्ग रूट को बंद कर दिया है। इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि बारिश बंद होने का बाद और माहौल सही होने का बाद ही हिमाचल रूट के बसों को चालू किया जाएगा, फिहलाल तब तक रद्द की गई हैं। जानकारी के अनुसार ऊना व चिंतपूर्णी तक ज्यादा पहाड़ी क्षेत्र न होने के कारण यहां तक ही पंजाब रोडवेज बसें जा रही हैं। इसके आगे के सभी रूट रद्द कर दिए गए हैं।