पंजाब मे बाढ के हाहाकार के बीच पशुओं के लिए चारे के संकट के बीच एक आस बनकर उभरी: सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट
पशुओ के लिए इतने क्विंटल मक्का भेजा, मंत्री लालजीत भुल्लर ने किया धन्यवाद
चंडीगढ़, 15 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब मे बाढ ने हाहाकार मचा रखा है जिसमे आम जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है लेकिन इसके साथ साथ बेजुबान पशुओ के खाने का संकट ज्यादा विकराल रूप ले रहा है। जिसको लेकर विश्व प्रसिद्ध संस्था सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आई है। सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय ने घोषणा की है कि सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव गुरप्रीत सिंह पंगोटा ने कहा कि डॉ. ओबेरॉय ने बाढ़ की स्थिति को देखने के बाद पहले दिन हमारी जिला टीम को जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा था. हमारी टीम ने जमीनी स्तर पर भ्रमण के दौरान यह महसूस किया कि जहां धान की फसल पानी के कारण बर्बाद हो गई है, वहां किसानों के पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इस संबंध में जब कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर से बात की गई तो उन्होंने डॉ. ओबराय से जानवरों को खाना खिलाने के लिए मदद की गुहार भी लगाई. हमारी टीम और प्रशासन की मांग को देखते हुए डॉ. ओबेरॉय ने 330 क्विंटल मक्का भेजा. जिसे घडूंम, गदाई ए, घुलेवाला, कोटबुड्ढा, कुत्तीवाला, डुम्मानीवाला आदि गांवों के किसानों को वितरित किया गया है।