पंजाब मे फिर कांग्रेस को लगा बडा झटका, इस महिला नेता ने थामा का आप का दामन
चंडीगढ़, 30 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब मे कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है वही अगर बात करे हलका उत्तरी के विधायक मदन लाल बग्गा आए दिन उसके नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल करवा कर आम आदमी पार्टी को मजबूत कर रहे है। इस श्रृंखला मेंं अब कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहीं एवं कांग्रेस सेवा दल में महिला विंग की मौजूदा उप-प्रधान बिंदिया मदान को भी आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया है।
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विधायक बग्गा की मौजूदगी में बिंदिया मदान को ‘आप’ जॉइन करवाई। बग्गा ने मदान का स्वागत करते हुए कहा कि बिंदिया पंजाब की कई समाजसेवी संस्थाओं सहित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के साथ भी जुड़ी हुई हैं। उनके ‘आप’ में आने से पार्टी को और भी मज़बूती मिलेगी। मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा लोक हित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर ही दूसरी पार्टी के नेता ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को ‘आप’ में पूरा सम्मान दिया जाएगा। बिंदिया मदान ने सी.एम. भगवंत मान द्वारा शिक्षा एवं सेहत के क्षेत्र में उठाए गए क्रांतिकारी कदमों की तारीफ की।