पंजाब में किसान प्रदर्शन के कारण 12 ट्रेनों के समय को बदला

81
Advertisement

पंजाब में किसान प्रदर्शन के कारण 12 ट्रेनों के समय को बदला

चंडीगढ़, 18 मई (विश्ववार्ता) अमृतसर के गांव देवीदासपुरा में अमृतसर दिल्ली रेल ट्रैक पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन व धरना दिया गया। वहीं जालंधर में किसानों ने लुधियाना से जालंधर और अमृतसर जालंधर-जम्मू के बीच रेलवे मेन लाइन जाम कर दी है। किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक को जाम करने के कारण फिऱोज़पुर रेलवे डविजन की कुल 22 रेल गाडिय़ां प्रभावित हुई है। दो रेल गाडिय़ों को शोर्ट टर्मिनेट किए गया है जबकि 8 रेल गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 12 अन्य रेल गाडिय़ों को री-शिड्युल किया गया है।

 

 

Advertisement