पंजाब में कंडी इलाकों को लेकर पंजाब सीएम मान का ट्वीट
चंडीगढ़, 28 जून (विश्ववार्ता): आज सी.एम. मान के नेतृत्व में पी.आई.डी.बी. की अहम बैैठक हुई जिसमें पंजाब के कंडी इलाके में सैर-सपाटा को उत्साहित करने को लेकर चर्चा हुई है। इसे लेकर सी.एम. मान ने ट्वीट करके जानकारी सांझी की है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही रणजीत सागर डैम, शाहपुर कंडी वाला इलाका और होशियारपुर के कंडी इलाके को और विकसित कर रहे हैं ताकि पंजाब के इस इलाके की कुदरती सुंदरता को देखने के लिए लोग आएं।