पंजाब चुनाव आयोग ने मतगगणना के लिए सूबे मे शुरू की तैयारियां
मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब मे विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गये थे जिसके बाद अब 10 मार्च को नतीजे सामने आयेगें। जिसके लिए जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी।
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करूणा राजू स्पष्ट कर चुके हैं कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। मतगणना केंद्रों में अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत हर मतगणना केंद्र पर सात सात टेबल लगाए जाएंगे और मतदाताओं व बूथों के हिसाब से रिजल्ट आते रहेंगे। गौरतलब है कि लुधियाना की 14 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा बूथ गिल हलके में 307 हैं। जबकि सबसे कम 170 बूथ आत्म नगर हलके में हैं।
‘आप’ पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे
'आप' पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री...