इस वक्त की बडी खबर
नहीं रुकेगी गेहूं खरीद, पंजाब सरकार और खरीद एजेंसियों के बीच बनी सहमति
पंजाब के किसानों के लिए खुशखबरी
चंडीगढ, 13 अप्रैल ( विश्ववार्ता) पंजाब में गेहूं की फसल इस बार भीषण मौसम का सामना कर रही है। इस बीच पंजाब सरकार के अधिकारियों की खरीद एजेंसियों के साथ बैठक की गई है। बैठक में कमजोर अनाज और घटती पैदावार पर भी चर्चा हुई। इस बीच, गेहूं की खरीद फिर से शुरू करने पर सहमति बनी है। उल्लेखनीय है कि खरीद एजेंसियों ने गुणवत्ता में कमी के कारण गेहूं की खरीद रोक दी थी।