पंजाब के इस सरहदी गांव को जोडने वाला मात्र एक पुल भी टूटा, इतने गावों से टूटा संपर्क
चंडीगढ़, 13 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब, दिल्ली, हरियाणा व यूपी राज्यों के कई इलाके बाढ मे डूबे हुए है वही पंजाब के फिरोजपुर जिले से खबर आ रही है कि फिरोजपुर को सरहदी गांव से जोडऩे वाला एकमात्र पुल सतलुज नदी के प्रवाह में बह गया। इस कारण करीब 20-22 गांवों से संपर्क टूट गया है। इस दौरान गांलों में पानी घुसने के कारण लोगों में हाहाकार मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतलुज दरिया में पानी के तेज बहाव के कारण सरहदी गांव गट्टी राजोके के पास किनारा टूट गया और हजारा झुग्गे वाला के पास पुल बह गया। इस कारण लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है। बांध टूटने के कारण गड्डी रज्जो की सहित कई गावों में पानी घुस गया है।