पंजाब के इस जिले से दिल दहलाने वाली खबर, व्यक्ति की सुआ मारकर हत्या
चंडीगढ़, 29 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक व्यक्ति की बर्फ वाले सुआ मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार सुभाष चंद्र नाम का मृतक व्यक्ति काम से घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में आरोपी सतपाल काला उससे शराब के पैसे मांगने लगा। जब सुभाष ने पैसों के लिए मना किया तो आरोपी सतपाल काला ने बर्फ तोडऩे वाला सुआ मारकर सुभाष हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के परिजन द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।