पंजाब के इस जिले मे युवक की गोलियां मार कर बेरहमी से हत्या
इलाके मे डर व दहशत का माहौल
चंडीगढ, 20 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के तरनतारन जिले के अधीन आते गांव गुलालीपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर तरनतारन की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मामले की जांच शुरू की। घटना की सूचना जब सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज प्रभजीत सिंह व थाना सदर तरनतारन के प्रभारी सब इंस्पैक्टर बलराज सिंह को प्राप्त हुई तो यह अपनी पुलिस पार्टी को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने केस दर्ज करने के लिए बनती कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सुखप्रीत सिंह पुत्र गुरचरन सिंह नामक युवक कस्बा हरीके का निवासी था। जो शादीशुदा भी था। किसी हत्या मामले में सुखप्रीत सिंह अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित था, जो अपनी बुआ के गांव गुलालीपुर में रहता आ रहा था। दोपहर करीब 3 बजे सुखप्रीत सिंह खेतों में उपस्थित था। तब अज्ञात व्यक्ति सुखप्रीत सिंह के पास खेतों में पहुंचे, जिन्होंने सुखप्रीत सिंह पर गोलियां चला दीं। हमलावर सुखप्रीत सिंह को मौत के घाट उतारते हुए मौके से फरार हो गए।