पंजाब के इस जिले मे पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड
चंडीगढ, 21 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना जिले मे पुलिस ने थाना सदर इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह को का भंडाफोड कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिसके बाद इस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस टीम ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह को पकडऩे में कामयाबी मिली है। लुधियाना पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, मोटरसाइकिल, 02 तमंचे सहित जिन्दा कारतूस एवं चांदी के आभूषण जप्त किये हैं।
गौरतलब, जगदीश कुमार, पुत्र मक्खन चंद, निवासी मकान नंबर 04, स्ट्रीट नंबर, जनता कालनी, ग्राम गिल, लुधियाना, 14-01-2024 को सोच ज्यू गिल रोड के पास ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल में मौजूद थे, जब समय करीब शाम 6:30 बजे का था, एम पैट का एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया और पिस्तौल की नोंक पर दुकान पर धमकाया, लेकिन इस तरफ की दुकान में जगदीश कुमार ने लगभग 2.3 सोने के आभूषण और लगभग 3 किलों का सामान लूट लिया। जिसके संबंध में जगदीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मकान कांड संख्या 107 दिनांक 15-01-2024 ्र1 305 427, 20-क्च एवं जुर्माना 25127,54,59 ्रक्ररू ्रष्टञ्ज ढ्ढस् स््रष्ठ्रक्र रुष्ठ॥ अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।
इस दौरान कुलदीप सिंह चहल, जसकिरनजीत सिंह पी.एस. पुलिस उपायुक्त, ग्रामीण, लुधियाना, मुहौल क़ैम मीर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2, लुधियाना, गुर इकबाल सिंह पी.एस. पीएस सहायक पुलिस आयुक्त दक्षिण मौजूद थे।