पंजाब की इस जेल मे डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत, मचा हडकंप
चंडीगढ, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) बरनाला जेल में गोली लगने से जेल में तैनात पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई जिससेे हडकंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही डी.एस.पी. सतबीर सिंह व थाना प्रभारी बलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि जेल टावर पर बिक्कर सिंह की ड्यूटी थी, उसने अपनी रायफल से फायरिंग की लेकिन फायर उसे ही लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर अभी जांच जारी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।