पंजाब कांग्रेस को लोकसभा चुनावों से पहले फिर लगा बड़ा झटका, इस विधायक ने दिया इस्तीफा
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता)चुनावों से पहले नेताओं के दल बदल व इस्तीफों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों से ऐन पहले जालंधर से कांग्रेसी विधायक विक्रमजीत चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पता चला है कि बिक्रमजीत चौधरी पिछले कुछ समय से आप नेताओं के संपर्क में है और बहुत जल्द वह आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
बता दें कि विक्रमजीत चौधरी जालंधर के फिल्लौर से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रताप बाजवा को भेज दिया है। दरअसल विक्रमजीत पार्टी से जालंधर लोकसभा की सीटों को लेकर नाराज हैं। जिस कारण उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। दरअसल विक्रमजीत चौधरी पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के विचार पर काफी नाराज चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चौधरी ने हाल ही में चन्नी के पंजाब में किसी भी सीट से चुनाव लडऩे की योग्यता पर सवाल उठाया था क्योंकि वह चमकौर साहिब और भदौर क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव हार गए थे।