महिलाओं के साथ गलत व्यवहार अस्वीकार्य
चंडीगढ़/बठिंडा/26मार्चः शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज फिर दोहराया है कि उनकी पार्टी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए केंद्र तथा पंजाब सरकार के सभी सार्थक तौर तरीकों का समर्थन करती है, पर उन्होने पंजाब सरकार द्वारा महामारी विरोधी कदमों को लागूू करने के लिए दिखाई जा रही असंवेदनशीलता का सख्त विरोध किया है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब के लोग अचानक लगाए गए इस कर्फ्यू के लिए तैयार नही थे, जिसके कारण वह हैरानी की अवस्था में हैं। उन्होने कहा कि मैं इस मसले की गंभीरता को समझता हूं, सरकार को इन नियमों को संवेदनशीलता से लागू करना चाहिए था, न कि कफर्यू का उल्लंघन करने वालों खासतौर से महिलाओं के खिलाफ कू्रर ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए था। महिलाओं को उठक बैठक निकालने के लिए मजबूर करना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। यहां यह काम पुरूष पुलिस कर्मचारियों ने करवाया है। यह बिल्कूल अस्वीकार्य है।
सरदार बादल ने कहा कि कर्फ्यू के नियमों को प्रभावशाली तरीके से लागू करने के अन्य बहुत सारे मनोवैज्ञानिक, व्यावहारिक तथा कानूनी तरीके थे। इसके लिए स्वाभिमानी पंजाबियों को अपमानित करने की आवश्यकता नही थी, जो बड़ी गिनती में सरकार के निर्देशों के प्रति पूरा सहयोग करते आ रहे हैं।
सरदार बादल ने कहा कि इतनी लंबी अवधि के लिए कोई भी कर्फ्यू केवल लोगों के सहयोग से ही लागू किया जा सकता है। सरकार को लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया, खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑनलाइन मीडिया का इस्तेमाल करना चाहिए न कि लोगों में डर तथा निराशा पैदा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि हम सरकार के प्रत्यनों का समर्थन करते हैं पर इसके लिए इस्तेमाल किए जा रहे तरीकों से सहमत नही हैं। इन तरीकों को बदलना चाहिए।
इसके साथ ही सरकार बादल ने लोगों से यह अपील की कि वह कर्फ्यू के नियमों का पालन करने में प्रशासन को पूरा सहयोग दें। उन्होने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में घर में रहना तथा बुजूर्गों तथा बच्चों की देखभाल करना हमारे अपने हित में है।
सरदार बादल ने कहा कि उन्हे अपने स्रोतांे से पता चला है कि सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति संबधी किए जा रहे दावे आंशिक रूप से ही सच्चे हैं। उन्होने सरकार से अपील की कि लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की र्निविध्न सप्लाई को सुनिश्चित बनाने के लिए वह सभी चैनलों का इस्तेमाल करे। उन्होने कहा कि पंजाबी सरकार के फैसलों का पूरी तरह सहयोग करेंगे, पर सरकार को भी पता होना चाहिए कि सहमति भरा सहयोग कैसे लेना है?
अकाली दल अध्यक्ष ने आगे कहा कि गरीबों तथा खासतौर पर दिहाड़ीदारों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस चुनौती की घड़ी में गरीबों तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिए सरकार को तत्काल प्रभावशाली कदम उठाने चाहिए। सरकार को ऐसे रचनात्मक तरीके ढूंढ़ने चाहिए, जिनसे गरीबों की सहायता हो तथा वह बदले में नियमों को लागू करने में सरकार की सहायता करें।
सरदार बादल ने यह भी कहा कि सरकार को गेंहू की कटाई तथा खरीद में किसानों की सहायता के लिए तत्काल प्रभावशाली रणनीति तैयार करनी चाहिए। सामने दिखाई दे रही इस मुसीबत ने किसानों की नींद उड़ा रखी है, क्योंकि इससे उनकी आर्थिक जरूरतें जुड़ी हैं। उन्हे गेंहू की कटाई करनी ही पड़ेगी, सिर्फ अपने लिए ही नही बल्कि पूरे देश का पेट भरने के लिए ऐसा करना आवश्यक है।
सरदार बादल ने कहा कि खाद्य आपूर्ति की श्रंखला किसी भी हालत में टूटनी नही चाहिए। यदि ऐसा हो गया तो यह बात देश के लिए बेहद विनाशकारी हो सकती है। सरदार बादल ने पंजाब सरकार से किसानों की सहायता के लिए तत्काल वित्तीय सहायता की मांग की, जिसे बाद में किस्तों में वापिस लिया जा सकता है।
सरदार बादल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की कि वह किसानों द्वारा लिए गए सभी कर्जो की उगाही को तत्काल बंद करने का आदेश जारी करें, क्योंकि वर्तमान स्थिति में कोई भी किसान कर्जा चुकाने की स्थिति में नही होगा। उन्होने पंजाब के सभी खेत मजदूरों को तत्काल राहत देने की मांग की।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सभी पंजाबियों से अनुरोध किया कि वह कर्फ्यू को लागू करने में सरकार को सहयोग दें। अब डरने की नही, बल्कि ध्यान रखने की आवश्यकता है। हम अपने पारंपरिक जोश तथा इच्छा शक्ति से कोरोना को हरा देंगे। हमे अपने परिवारों, बुजूर्गों तथा बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। यह समय डरने का नही बल्कि सावधान रहने का है।