न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच मे भारत को दी करारी शिकस्त
7 विकेट से रौंदकर सीरिज मे बनाई 1-0 की बढत
चंडीगढ,25 नवंबर (विश्ववार्ता) भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने 307 रनों का टारगेट दिया था लेकिन कीवी टीम ने इसे काफी आसानी से हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड टीम की जीत के हीरो केन विलियमसन और टॉम लैथम रहे. जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कीवी टीम के 3 विकेट 88 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (94) और टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप कर भारत से मैच छीन लिया। 2019 वल्र्ड कप से अब तक यह भारत की न्यूजीलैंड के वनडे क्रिकेट में हाथों लगातार पांचवीं हार है।
Breaking News : ਭਾਰਤ ਦਾ WTC Final ਦਾ ਸੁਪਨਾ ਟੁੱਟਿਆ
Breaking News : ਭਾਰਤ ਦਾ WTC Final ਦਾ ਸੁਪਨਾ ਟੁੱਟਿਆ ਬਾਰਡਰ ਗਵਾਸਕਰ ਟਰਾਫੀ ਦੇ ਆਖਰੀ ਮੈਚ ‘ਚ ਮਿਲੀ ਕਰਾਰੀ ਹਾਰ...