नेता प्रतिपक्ष हुड्डा सीएम नायब सैनी पर बरसे खूब
कहा केवल डमी मुख्यमंत्री के रूप में कर रहे काम
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (विश्ववार्ता). पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस बात का आभास खुद बीजेपी को भी है, इसलिए ठीक चुनाव से पहले चीफ मनिस्टर का चेहरा बदल दिया गया है. लेकिन इससे अब कोई लाभ नहीं होने वाला. क्योंकि इस तरह के डमी चीफ मनिस्टर का प्रयोग हरियाणा में पहले भी हो चुका है, जो नाकाम साबित हुआ था. सैनी केवल डमी चीफ मनिस्टर के रूप में काम कर रहे हैं. हुड्डा जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे।
हुड्डा ने कहा कि जनता सरकार की सच्चाई को समझ चुकी है और कांग्रेस को जीतने का मन बना चुकी है. 36 बिरादरी का भाईचारा कांग्रेस की जीत की गारंटी है।ञ् रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसा मेनिफेस्टो जनता के सामने रखा है जो हर वर्ग के साथ न्याय करता है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनके खाते में सालाना एक लाख रुपये डालना, आशा वर्कर, मिड-डे मिल वर्कर्स की आमदनी दुगुनी करना, 30 लाख नौकरियां को एक साल के भीतर भरना और उसमें 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का ऐलान किया गया है।