नूंह हिंसा मामले पर रणदीप सुरजेवाला ने सीएम खटट्टर को घेरा
चंडीगढ़, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान आया है। उन्होंने राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जानते थे कि हिंसा होने वाली है। उन्होंने इसे सरकार की साजिश करार दिया है।
उन्होंने राज्य सरकार से यह भी पूछा कि नूंह के एसपी को उसी वक्त छुट्टी पर क्यों भेजा गया। सुरजेवाला ने कहा कि मोनू मानेसर हत्या का आरोपी है, उसने भड़काऊ पोस्ट किया, सरकार ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया और अनिल विज उसे क्लीनचिट देते फिर रहे हैं।