नशा पूर्ति के लिए दो पहिया वाहन चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित तीन सदस्य दस चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
लुधियाना 27 ,(राजकुमार शर्मा)थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने गत सप्ताह पूर्व फेज़ आठ स्थित सिमेंट डंप के नजदीक रीट एंड पिक्स नामक फैक्ट्री के बाहर से कर्मी के बाईक चोरी की वारदात को सालव करते उक्त पांच मेम्बरी गिरोह का पर्दाफाश कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान गैंग का सरगना सावन कुमार (25) पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी बिहार जो हाल किराएदार सरपंच का विहड़ा टिब्बा कॉलोनी रहता है, सूरज कुमार (19) पुत्र राजजी भगत निवासी गुड्डा बिहार जो हाल किराएदार मुंडिया कलां रहता है और राहुल कुमार (20) पुत्र शैलेंद्र ठाकुर निवासी सीतामढ़ी बिहार जो हाल किराएदार शेरकोट उत्तम नगर मोहल्ले में विहड़े में रहता है। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते ज्वाइंट सीपी रूरल डॉक्टर सचिन गुप्ता आईपीएस,एडीसीपी जोन चार रूपिंदर कौर सरां, एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया ए सिमरनजीत सिंह ने बताया कि सप्ताह पूर्व फैक्ट्री के बाहर से चोरी हुए मोटरसाइकिल की शिकायत गणेश कुमार पुत्र रामप्रीत पासवान ने पुलिस को दी थी।जिस पर कार्रवाई करते फोकल प्वाइंट प्रभारी इंस्पेक्टर दविंदर शर्मा सहित उनकी टीम ने घटनास्थल के सीसी कैमरा खंगाले,जिसके बाद आरोपियों को ट्रेस करते उनकी धर पकड़ तक पहुंचने के लिए बीते दिन एरिया में नाकाबंदी की।जिसके चलते चोरीशुदा स्प्लेंडर पर जाली नंबर चिपका कर आ रहे आरोपियों को उनकी पुलिस ने काबू कर लिया।जिनके खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।पूछताछ के दौरान गिरफतार आरोपियो से जाली नंबर लगे सप्लेंडर सहित नो अन्य चोरी के बाईक रिकवर किए गए।जिनमें आठ स्प्लेंडर व एक डीलक्स बाइक है।साथ ही आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों का खुलासा किया है।जिनमें एक नाबालिग व दूसरे की पहचान सैबी उर्फ विक्की लाला निवासी उत्तम नगर के रूप में जो पकड़ से बाहर हैं।जिनकी तालाश में छापेमारी जारी है।साथ ही गिरफ़्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अन्य वारदातों व रिकवरी के लिए रिमांड प्राप्त किया जाने वाला है। —– वारदात का तरीका बताते ज्वाइंट सीपी ने कहा कि वह पहले एकांत खड़े मोटरसाइकिल ढूंढते थे, फिर आस पास रेकी करते थे,बाद फिर मौका देखकर पुरानी चाबी लगाकर उसे चोरी कर लेते थे।जिसके बाद चोरी किए वाहन पर जाली नंबर लगाकर खुद घूमते थे। इसके बाद उसे आगे बेचकर नशा खरीद उसका सेवन करते थे। पुलिस के मुताबिक कुछ मोटरसाइकिलों के तीन से चार चालक बदले गए हैं।बरामद मोटरसाइकिलों के असल मालिकों की पहचान भी निकाली गई है।