विश्ववार्ता की पूरी टीम आप से निवेदन करती है ज्यादा जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले और कोविड-19 के नियमों का पालन करे।
देश मे कोरोना का कहर जारी
24 घंटे में दर्ज हुए दुनिया के सबसे ज्यादा केस
जरा संभल जाएं
291 लोगों की मौत
दूसरे नंबर पर ब्राजील
दिल्ली. 29 मार्च (विश्ववार्ता): दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. दुनियाभर में कोरोना के नए केस के मामले में भारत एक बार फिर पहले नंबर पर पहुंच गया है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,020 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 291 लोगों की मौत हुई है. वहीं अगर दुनियाभर के कोरोना के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो दुनियाभर में पिछले एक दिन में कोरोना के 4 लाख 86 हजार, 724 नए मामले सामने आए हैं.भारत के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील आता है. ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44, 326 नए मामले सामने आए हैं