देश की पहली रैपिड ट्रेन का PM नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन 

0
58

देश की पहली रैपिड ट्रेन का PM नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन 

देश को मिली पहली RapidX ट्रेन

चंडीगढ़, 20 अक्तूबर (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बटन दबाकर RRTS कनेक्ट ऐप की भी शुरुआत की। इस ऐप से रैपिड रेल की पूरी जानकारी मिलेगी। PM ने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके पहला टिकट खरीदा।

हाई से मेरठ तक नमो भारत (रैपिडएक्स) ट्रेनें भले ही 2024-25 में दौड़नी शुरू होंगी लेकिन पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से इस पूरे मार्ग के आसपास रियल एस्टेट कारोबार को भी नई रफ्तार मिलेगी। जीडीए ने रैपिडएक्स ट्रेनों के सभी स्टेशनों के आसपास 1.5 किलोमीटर की परिधि में टीओडी (ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट) क्षेत्र घोषित किए हैं। इस क्षेत्र में मिश्रित भू-उपयोग को मंजूरी मिल सकेगी। यानी नीचे व्यावसायिक और ऊपर आवासीय बहुमंजिला इमारतें बन सकेंगी। गाजियाबाद क्षेत्र में साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर तक रैपिडएक्स रेल कॉरिडोर के दोनों ओर मॉल्स-मल्टीप्लेक्स, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, कॉलेज सर्विस सेक्टर की इंडस्ट्रीज और औद्योगिक इकाइयां भी लग सकेंगी।