देश का पहला सडक़ सुरक्षा एवं यातायात अनुसंधान केंद्र मोहाली में
चंडीगढ,27 नवंबर (विश्ववार्ता) देश का पहला सडक़ सुरक्षा एवं यातायात अनुसंधान केंद्र मोहाली में सडक़ सुरक्षा को लेकर शुरू किया गया है। यह केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.), मशीन लर्निंग, ड्रोन सर्वे, क्रैश जांच, रोड इंजीनियरिंग, दुर्घटना पुनर्निर्माण और अन्य आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस है। इस सेंटर में ऑटोमोटिव सिक्योरिटी, इन्क्यूबेशन हब, सेमिनार हॉल आदि भी बनाए गए हैं। इस केंद्र को 2 करोड़ रूपए की लागत से इसे शुरू किया गया है। यह अपनी तरह का पहला शोध केंद्र है। यह केंद्र यातायात से जुड़ी भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।
‘आप’ पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे
'आप' पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री...