दूसरे टेस्ट की पहली पारी मे भारतीय गेंदबाजो ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीकी को मात्र इतने रनो पर समेटा
सिराज के आगे धवस्त हो गए बल्लेबाज
अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर
चंडीगढ, 3 जनवरी (विश्ववार्ता) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में हो रहा है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ है। भारत के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। यह साउथ अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर है।
केपटाउन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके हैं। सिराज के सामने पूरी साउथ अफ्रीका की टीम धराशायी हो गई है। सिराज ने आज दिखा दिया है कि उन्हें क्यों दुनिया का सबसे घातक गेंदबाजों में से एक कहा जाता है। मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है। सिराज का इससे पहले टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन 60 रन देकर 5 विकेट लेने का था, अब सिराज ने अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 6 विकेट चटके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।