तरनतारन. तरनतारन के सीमावर्ती क्षेत्र भीखीविंड में करोना वायरस की एक संदिग्ध महिला मरीज होने का मामला सामने आया है। यह महिला बहरीन से वापस लौटी है। सूत्रों अनुसार इस महिला के पति में भी सेहत विभाग को करोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए हैं। फिलहाल सेहत विभाग की टीम ने संदिग्ध महिला के कुछ टेस्ट कर सैंपल ले लिए हैं। जानकारी अनुसार फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में भीखीविंड से एक महिला 2 वर्ष के वर्क परमिट पर बहरीन में मेडिकल लैब में कार्य करने के लिए गई थी। वहां पर उसे बुखार और सर्दी, जुकाम की शिकायत के साथ सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई। जिसके चलते बहरीन के लैब प्रबंधकों ने उसे भारत भेज दिया। 12 मार्च को यह महिला हवाई यात्रा कर बहरीन से दिल्ली पहुंची और फिर ट्रेन के माध्यम से अमृतसर और इसके बाद बस के माध्यम से भीखीविंड आ गई। बुखार से पीड़ित उक्त महिला से उसके पति को भी बुखार और सर्दी जुकाम हो गया। विदेश से वापस लौटी इस महिला के बीमार होने की सूचना शनिवार को सेहत विभाग के पास पहुंची। जिस पर कार्रवाई करते हुए सरकारी अस्पताल सुर सिंह के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर गुरसेवक सिंह ने टीम के साथ रविवार को उक्त महिला के घर में पहुंचकर उसके टेस्ट कर सैंपल लिए। डॉक्टर गुरसेवक सिंह ने बताया कि उक्त महिला और उसके पति को करोना वायरस है या नहीं इसकी पुष्टि सेहत विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।
IMD ਦਾ 150ਵਾਂ ਸਥਾਪਨਾ ਦਿਵਸ : ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਮੋਦੀ ਅੱਜ ‘ਮਿਸ਼ਨ ਮੌਸਮ’ ਕਰਨਗੇ ਲਾਂਚ
IMD ਦਾ 150ਵਾਂ ਸਥਾਪਨਾ ਦਿਵਸ : ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਮੋਦੀ ਅੱਜ 'ਮਿਸ਼ਨ ਮੌਸਮ' ਕਰਨਗੇ ਲਾਂਚ ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ, 14 ਜਨਵਰੀ (ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ)...