जापान में एक और भूकंप की चेतावनी, भूकंप ने हमेशा टाइम पर चलने वाली बुलेट ट्रेन पर भी लगाया ब्रेक
एंजेंसी ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह फिलहाल अपने घर न जाएं। वहीं, वेस्ट जापान रेलवे कॉर्पोरेशन के मुताबिक 1400 लोग बुलेट ट्रेन्स में 11 घंटों से फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने ट्रैक चेक करने के लिए होकुरिकू शहर से तोयामा के बीच बुलेट ट्रेन रोक दी थीं। हालांकि, कुछ ट्रेन फिर से चालू की गई हैं। लेकिन, जापान टाइम्स के मुताबिक ज्यादातर 3 बजे के बाद ही सफर शुरू कर पाएंगी।
अधिकारियों ने बताया कि 11 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद, दो ट्रेनें मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे टोयामा स्टेशन पर पहुंचीं. विपरीत दिशा में जाने वाली अन्य दो ट्रेनें इशिवाका प्रान्त के कनाजावा स्टेशन पर पहुंचीं.
1400 यात्री ट्रेनों में थे सवार
एनएचके ने जापान रेलवे वेस्ट का हवाला देते हुए कहा कि हाई-स्पीड ट्रेनों के अंदर लगभग 1,400 यात्री फंसे हुए थे. इसने बताया कि प्रतीक्षा के दौरान ट्रेनों में किसी के बीमार होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। एनएचके ने पुलिस के हवाले से बताया कि जापान के इशिकावा प्रान्त में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टोयामा और निगाटा सहित चार अन्य प्रान्तों में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। वहीं फायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि कि वह क्षतिग्रस्त इमारतों के नीचे लोगों के फंसे होने की सूचनाओं पर अब भी कार्रवाई कर रहा है ।