अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरशदीप ने भी कोच जसवंत राय से ली है कोचिंग
क्रिकेट बहुत तेज़ी से बदल रहा है; कोचों और खिलाड़ियों को समय अनुसार ढलने की ज़रूरत – जसवंत राय
कहा, नौजवानों के हुनर को निखारने की तरफ दूँगा विशेष ध्यान
चंडीगढ़, 17 सितम्बरःहिमाचल प्रदेश से रणजी ट्राफी के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय स्तर के कोच जसवंत राय अव्वल दर्जे की कोचिंग से एक बार फिर से नौजवान क्रिकेटरों के हुनर को निखारने के लिए तैयार हैं।
उनको आगामी डोमैस्टिक सीजन के लिए लगातार दूसरी बार दिल्ली अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच चुना गया है।
कोच जसवंत राय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उस समय पर सामने आया, जब उनके शिक्षार्थी अरशदीप सिंह, जो लेफ्ट- आरम मीडियम-तेज़ गेंदबाज है, ने इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्ज के लिए गेंदबाजी करते हुये भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई।
7੦ फस्ट-क्लास मैच खेलने वाले चंडीगढ़ के यह पूर्व क्रिकेटर हिमाचल प्रदेश सीनियर पुरुष टीम, हिमाचल प्रदेश महिला टीम और पंजाब अंडर- 19 महिला टीम के कोच रहे हैं। वह 2017 से 2019 तक हिमाचल प्रदेश के लिए सीनियर पुरुष टीम सिलेक्टर भी रहे।
दिल्ली की अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहने पर जसवंत राय ने कहा कि यह बहुत मान वाली बात है और वह उनके प्रति जताऐ भरोसे को सत्य साबित करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगे।
पिछले साल के प्रदर्शन पर संतुष्टि ज़ाहिर करते हुये उन्होंने कहा कि छह सालों के समय के बाद दिल्ली की अंडर-19 टीम ने डेज़ और वन डेज़ की लीग स्टेज में प्रवेश किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस साल दिल्ली की अंडर-19 टीम डेज़ और वन डेज़ दोनों के डोमैस्टिड टाईटल (खि़ताब) अपने नाम करेगी।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट बहुत तेज़ी से बदल रहा है इसलिए कोचों और खिलाड़ियों दोनों को इस अनुसार ढलने की ज़रूरत है। उन्होंने आगे कहा कि प्लानिंग और प्लानिंग को अमल में लाना दोनों चीजें माडर्न क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, इसलिए उनका विशेष ध्यान बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फिलडींग कर क्षेत्र में नौजवानों के हुनर को अधिक से अधिक निखारना होगा।
जसवंत राय इस समय ट्राई-सिटी के बहुत से उभरते क्रिकटरों के कॅरियर को सीध दे रहे हैं, जिनमें से ज़्यादातर नौजवान खिलाड़ी इस समय हिमाचल, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ की ओर से खेल रहे हैं।
——–