जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने की कार्रवाई
हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में की कार्रवाई
चंडीगढ, 22 फरवरी (विश्ववार्ता) जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक पर केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने रेड की है। जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह से सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर समेत 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीबीआई का यह एक्शन जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच के तहत हो रहा है। मलिक के करीबी और सहयोगी भी सीबीआई की रडार पर हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि, सत्यपाल मलिक इन दिनों बीमार हैं और दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। मलिक का कहना है कि, तानाशाही में उनके और उनके सहायक-सहयोगी लोगों पर छापे मरवाये जा रहे हैं और बेवजह परेशान किया जा रहा है। लेकिन वह घबराएंगे नहीं। बताया जाता है कि, इससे पहले भी सीबीआई इस मामले में छापेमारी कर चुकी है।
सत्यपाल मलिक बीजेपी में रहते हुए बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा, मेघालय, ओडिशा के गवर्नर बनाए गए। लेकिन मेघालय के गवर्नर रहते हुए सत्यपाल मलिक मोदी सरकार पर अचानक तल्ख रुख बयां करने लगे थे। मोदी सरकार को कई मुद्दों पर मलिक लगातार घेरने लगे। किसान आंदोलन के दौरान मलिक ने मोदी सरकार की तेज आलोचना शुरू कर दी थी।
किसानों के मुद्दे पर सत्यपाल मलिक ने एक बार कहा था कि जब मैंने किसानों से बात करने के लिए पीएम मोदी को कहा तो उन्होंने मुझसे कहा कि किसान खुद ही चले जाएंगे। इसके बाद मेरी बातचीत पीएम मोदी के साथ बंद हो गई। इसके बाद से मलिक लगातार मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं। मलिक मोदी सरकार की जमकर आलोचना करते हैं और अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर घेरते हुए नजर आते हैं।