चंडीगढ मे बढऩे लगा सुखना लेक का जलस्तर, खोले जा सकते हैं फ्लड गेट
चंडीगढ़, 13 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब व हरियाणा की राजनधानी चंडीगढ मे एक बार फिर रात को हुई भारी बारिश के बाद सुखना लेक में पानी का लेवल एक बार फिर बढऩे लगा है। वहीं पहाड़ों से भी काफी पानी सुखना में आया है, जिसकी वजह से जलस्तर बढ़ रहा है। अभी सुखना में पानी 1162.10 फीट पर पहुंच गया है। जैसे ही पानी 1162.40 सीट पर पहुंचेगा, लेक के फ्लडगेट खोल दिए जाएंगे।