चंडीगढ प्रशासन की पहल
99 बसो मे 163 वेंडर ने शहर मे की सब्जी और फ्रूट्स की सप्लाई
चंडीगढ़., 27 मार्च (विश्ववार्ता) कोरोनावायरस के संक्रमण से लगाये गये कफ्र्यू के दौरान प्रशासन की ओर से आज सुबह से शहरवासियों के लिए 99 बसों में वेंडर्स बैठाकर सब्जी और फ्रूट्स की सप्लाई दी जा रही है। इनमें 56 सीटीयू की बसें सेक्टर्स एरिया में भेजी गई हैं।इन बसों के साथ 68 वेंडर्स की तैनाती की गई है। जबकि पेराफेरी के गांव एवं कॉलोनियों में 43 बसों में 95 वेंडर बैठाकर सब्जी और फ्रूट्स की सप्लाई दी गई है।लोगों को एरिया वाइज सब्जी और फ्रूट्स मिलें, इसकी नगर निगम कमिश्नर केके यादव की ओर से पूरी व्यवस्था की। बता दें कि गुरुवार को ज्यादातर वेंडर अपने रेहड़ी लेकर निकल गए थे।इसलिए निगम कमिश्नर सुबह 4 बजे ही अपने स्टाफ के साथ ग्रेन मार्केट में पहुंच गए। सभी वेंडर ने ग्रेन मार्केट्स से सब्जियां और फ्रूट्स की खरीदारी करवाकर एरिया वाइज रवाना किया गया। हर बस के साथ पुलिस स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई।
नगर निगम कमिश्नर केके यादव का कहना है कि शहर में सब्जी और फ्रूट्स की सप्लाई गुरुवार से सबक लेते हुए ठीक की गई है। सीटीूयू के बस ड्राइवर बसों को एक ही जगह खड़ी कर देते हैं। हालांकि उन्हें कहा गया है कि बसों को कुछ कुछ दूरी पर खड़ा करते रहें। सीटीयू बस ड्राइवरों की वजह से लोगों को प्रॉब्लम्स हो रही है। वह हर बस के साथ एमसी के सुपरवाइजरी स्टाफ को लगा रहे हैं। वे बसों को आगे आगे चलवाते रहेंगे। कोई भी वेंडर बस से नीचे बैठकर सब्जी नहीं बेचेगा। न ही बसों के आसपास लोगों की भीड़ लगने दी जाएगी। यह पुलिस को सुनिश्चित करना है।
ਸਾਬਕਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ Manmohan Singh ਦਾ ਦਿਹਾਂਤ
ਦਿੱਲੀ ਏਮਜ਼ ਵਿੱਚ ਲਏ ਆਖਰੀ ਸਾਹ ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ 26 ਦਸੰਬਰ ( ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ )-ਸਾਬਕਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਮਨਮੋਹਨ ਸਿੰਘ ਦਾ ਵੀਰਵਾਰ...