चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा, एक साल के मासूम को गाडी ने कुचला
पहले बच्चे की हादसे मे हो चुकी है मौत, परिवार पर टूटा दुखो का पहाड
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (विश्व वार्ता): चंडीगढ़ के गांव मलोया मे आज एक परिवार पर दुखो का पहाड टूट गया जब उनके मात्र एक साल के बच्चे को गाडी ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पीडि़त परिवार और आसपास के अन्य लोग बच्चे को अस्पताल भी लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हादसा गुरुवार शाम करीब 6 बजे हुआ। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चे का पिता मजदूरी करते है उन्होने पुलिस को बताया कि पहले बेटे की मौत भी एक्सीडेंट में हुई थी। अब दूसरे बेटे की भी कार के नीचे आने से मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत से परिवार गमजदा है। आसपास के लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
‘आप’ पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे
'आप' पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री...