चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर से पंजाबी गायक बब्बू मान ने की मुलाकात
चंडीगढ़, 1 जून (विश्ववार्ता) चंडीगढ की एसएसपी कंवरदीप कौर से आज पंजाबी गायक बब्बू मान ने मुलाकात की। कंवरदीप कौर पंजाब कैडर की 2013 बैच की आईपीएस ऑफिसर है. फिलहाल वो पंजाब के फिरोजपुर की एसएसपी है।
कौन हैं कंवरदीप कौर ?
मोहाली की रहने वाली कंवरदीप कौर की पढ़ाई चंडीगढ़ से हुई और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इससे पहले वो कपूरथला और मलेरकोटला की SSP रह चुकी हैं. चंडीगढ़ में आईपीएस के लिए तीन नाम तय किए गए थे. इनमें कंवरदीप कौर, संदीप कुमार गर्ग और भगीरथ सिंह मीणा थे. गृह मंत्रालय के आदेश पर IPS कंवरदीप कौर चंडीगढ़ में बतौर SSP न्यूनतम 3 साल तक सेवाएं देंगी.