खन्ना मिल्ट्री ग्राउंड में मिला बम, इलाके मे दहशत का माहौल
पुलिस ने आसपास के इलाके को किया सील
चंडीगढ, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि आज खन्ना के एक सैन्य मैदान में मिसाइल जैसी विस्फोटक सामग्री मिलने से इलाके मे हडकंप मच गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। यह पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट ने गणतंत्र दिवस 2023 (26 जनवरी) को संभावित आतंकी हमलों की सूचना मिलने के बाद दिल्ली और पंजाब सहित विभिन्न शहरों को हाई अलर्ट पर रखा है। हालांकि अभी इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।