मरने वालो का आकंडा बढक़र हुआ 39, 070
संक्रमित की संख्या बढकर 803,752
172,435 लोग कोरोना संक्रमण से हुए ठीक
दिल्ली, 31 मार्च (विश्ववार्ता): दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. आम हो या खास, हर कोई इसके खतरे से बचने की जुगत में लगा है। दुनिया मे कोरोना वायरस से मरने वालो का आकंडा बढक़र हुआ 39, 070 हो गया है जबकि संक्रमितो की संख्या बढकर 803,752 हो गई है। इसके बावजूद 172,435 लोग कोरोना संंक्रमण से ठीक हो गये है।
कोरोना का खौफ दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है. लोग यह सोच रहे हैं कि अगर कोई इस वायरस की चपेट में आ गया तो उसकी मौत हो जाएगी, मगर ऐसा नहीं है. दुनिया में बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. चीन में भी इसका प्रभाव काफी हद तक घट चुका है. हालांकि, यूरोप के कई देशों में अब भा हालात बेकाबू हैं.