कोरोना का कहर: पंजाब सीएम गये एकातंवास मे
चंडीगढ 28 अगस्त (विश्ववार्ता): पंजाब विधानसभा सत्र के आज स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह सुतराना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पंजाब सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह 7 दिन के एकातंवास मे चले गये है। इस बात की जानकारी सीएम के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने दी है।