केंद्र द्वारा जेड प्लस सुरक्षा लेने से पंजाब सीएम भगवंत मान ने किया इंकार
पढिये केंद्रीय मंत्रालय को पत्र लिखकर क्या कहा पढिये पूरी खबर
चंडीगढ़, 1 जून (विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र द्वारा दी जेड- प्लस सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में सी.एम. मान ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है कि मेरी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस काफी है। केंद्र सरकार ने करीब एक सप्ताह पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान को मंजूरी दी थी और पूरा सुरक्षा कवच प्रदान करने को कहा था. केंद्र ने सीआरपीएफ को निर्देश दिए थे कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री मान को तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय आधार पर ‘जेड प्लस’ सुरक्षा कवर प्रदान करे।
सीमावर्ती राज्य में खालिस्तानी गतिविधियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री को खतरे की धारणा पर रिपोर्ट तैयार करने के दौरान केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मान के लिए इस तरह के सुरक्षा कवर की सिफारिश की थी. सीआरपीएफ द्वारा इसके लिए 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम सीएम मान के घर भेजी जानी थी।