केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पंजाब रैली स्थगित
चंडीगढ़, 20 जनवरी (विश्व वार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 29 जनवरी को होने वाली पटियाला रैली को टाल दिया गया है। रैली को स्थगित करने के कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सके।
भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरजीत सिंह गढ़ी व पूर्व अध्यक्ष हरिंदर कोहली ने रैली स्थगित करने की पुष्टि की है। आपको बता दें गृहमंत्री अमित शाह की 29 जनवरी को पटियाला में रैली होने वाली थी। इस रैली को लेकर यह भी चर्चा छिड़ी थी कि इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस व अकाली दल के नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल यह रैली स्थगित कर दी गई है। इसकी अगली तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।