किसान आंदोलन का आज 56वां दिन
किसानो ने दिया 24 घंटे का समय, नही तो होगा रेलों का पहिया जाम
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (विश्ववार्ता) अपनी मांगो लेकर बार्डरों पर धरना दे रहे किसान आंदोलन का आज 56वां दिन है और किसानों ने बडा ऐलान करते हुए कहा है कि किसान नेताओं ने कहा कि यदि कल यानि की 9 अप्रैल तक गिरफ्तार किए हुए किसानों को नहीं छोड़ा गया तो शंभू बार्डर को पक्के तौर पर रेल रोक धरना शुरू किया जाएगा जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। देश भर में से आंदोलन को तेज करने के लिए किसान मजदूर मोर्चा का एक 5 मैंबरी प्रतिनिधिमंडल आज शाम को दक्षिण भारत की तरफ रवाना हो गया है, जिसका नेतृत्व सरवन सिंह पंधेर करेंगे।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि दोनों संगठनों ने आपसी सहमति के साथ एक 5 मैंबरी कमेटी का गठन किया है जो कि देश में अलग-अलग माहिरों के साथ तालमेल करके एम.एस.पी. का सही मूल्यांकन संशोधन पर विचार करेगी और एम.एस.पी. बारे फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार व गलत जानकारी का विश्लेषण करेगी तथा देश के आगे रिपोर्ट रखेगी।