किसानों का दिल्ली कूच शुरू, केंद्र सरकार ने फिर किसानों को दिया बातचीत का न्यौता
किसानो ने कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर की अरदास
शंभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा ड्रोन से आंसू गैस के छोड़े गोले
चंडीगढ, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि किसानों का दिल्ली कूच शुरू हो गया है, वही खबर सामने आ रही है कि कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार किसानों से पांचवें दौर की बातचीत के लिए तैयार है। पंजाब के 14 हजार किसानों का शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच शुरू हो गया गया है। वही कूच से पहले किसानों ने बार्डर पर अरदास कर आगे बढे। ये 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ राजधानी की तरफ निकल रहे हैं। उधर, खनौरी बॉर्डर से भी किसान हरियाणा में घुसने की कोशिश में हैं। यहां भी 800 ट्रैक्टर इनके साथ हैं।
शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े। ड्रोन को फंसाने के लिए किसान पतंग उड़ा रहे हैं। किसानों ने पतंग की डोर से ड्रोन को फंसाने की कोशिश की तो ड्रोन वापस चले गए। किसानों ने गुलेल का भी इंतजाम कर लिया है।