कांग्रेस पार्टी ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण मे इस मामले को लेकर खटखटाया दरवाजा
चंडीगढ, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) आयकर विभाग ने बीते दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खाते से 115 करोड़ रुपए के कुल बकाया कर में से 65 करोड़ रुपए बरामद किए। कांग्रेस पार्टी ने आज इस वसूली के ख़िलाफ़ आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस ने अपील की कि स्थगन आवेदन के निपटारे तक विभाग आगे न बढ़े। वहीं सूत्रों के अनुसार आईटीएटी ने निर्देश दिया है कि मामले की सुनवाई होने तक यथास्थिति बनाए रखी जाए।
ITAT में दर्ज शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि आयकर विभाग ने पीठ के समक्ष निर्धारित सुनवाई के नतीजे की प्रतीक्षा किए बिना बैंकों के पास मौजूद कुछ शेष राशि को भुनाकर अपनी नीति लागू कर दी है। कांग्रेस ने अपील की है कि स्थगन आवेदन का निपटारा होने तक विभाग आगे कार्रवाई न करे। ITAT ने निर्देश दिया है कि मामले की सुनवाई होने तक यथास्थिति बरकरार रखी जाए