कांग्रेस ने चंडीगढ़ में बुलाई हिमाचल के विजयी विधायकों की बैठक
होगा सीएम को लेकर अहम मंथन
चंडीगढ़, 8 दिसंबर (विश्व वार्ता) हिमाचल प्रदेश भाजपा को पटखनी देने के बाद कांग्रेस के हौंसलें बुंलद हो गये है। सूत्रो के हवाले से खबर है कि कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने चंडीगढ़ में बुलाई विजयी विधायकों की बैठक बुला ली है। बताया जा रहा है कि सभी जीते हुए सभी कांग्रेस विधायकों को चंडीगढ़ बुलाया गया है। यहां सभी विधायक आसानी से पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसे लेकर शाम तक हाईकमान फैसला लेगा।