कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी
कौन कहां से लड़ेगा चुनाव ?
अजय राय को वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ बनाया गया उम्मीदवार
चंडीगढ़, 24 मार्च (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। यूपी की वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़, इमरान मसूद सहारनपुर, वीरेंद्र रावत हरिद्वार और दानिश अली अमरोहा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 46 सीटों में असम (एक), अंडमान(एक), छत्तीसगढ़ (एक) जम्मू कश्मीर (दो), मध्य प्रदेश (12), महाराष्ट्र (चार), मणिपुर (दो), मिजोरम (एक), राजस्थान (तीन), तमिलनाडु (सात), उत्तर प्रदेश (नौ), उत्तराखंड (दो) और वेस्ट बंगाल की एक सीट शामिल है। राजस्थान के नागौर की सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ी गई है।
अजय राय को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है तो दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से टिकट दिया गया है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की चौथी सूची के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए 17वीं लोकसभा के सदस्य दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है। वह वर्तमान में इसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।