कतर में आज से फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप शुरू
चंडीगढ़,20 नवंबर (विश्ववार्ता): कतर में आज से फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप शुरू हो रहा है। कतर और इक्वाडोर के बीच फीफा वल्र्ड कप का पहला मुकाबला होगा। अगले 29 दिनों तक इस अरब देश में फुटबॉल का जादू देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट का इंतजार दुनिया के करोड़ों फैंस चार साल तक करते हैं। सबकी नजर सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होगी।